UP Lok Sabha Election: अखिलेश के ‘PDA’ पर भारी पड़ेगा पल्लवी पटेल का ‘PDM’? 30 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी तय!
UP Lok Sabha Election: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इधर, तारीखों के ऐलान के साथ ही अब देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सियासत भी अपना खूब रंग दिखा रही है.
खबरें हैं कि चुनाव से पहले अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी को झटका देने की तैयारी कर रही हैं.
अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता पल्लवी पटेल अब ‘PDM’ (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के माध्यम से लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को हराएंगी. समाजवादी पार्टी के पीडीए को टक्कर देने के लिए के लिए पल्लवी पटेल की पिछड़ा, दलित और मुस्लिम (PDM) नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश है.
बता दें कि पार्टी तीन दर्जन से अधिक लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है.
‘अखिलेश यादव का PDA भटक चुका है’
राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी की पल्लवी के बीच खटास हुई थी. जो अब लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल रही है. दरअसल, सपा ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाया था. पल्लवी इसी बात से नाराज थीं. उन्होंने कहा था कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की राजनीति करने वाली सपा ने पिछड़े और अल्पसंख्यकों को प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया.
वहीं, अखिलेश यादव ने पिछले दिनों दो टूक कहा था कि अपना दल कमेरावादी से 2022 में ही गठबंधन था. अब 2024 में गठबंधन नहीं है. जिस पर पल्लवी ने कहा था कि कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी INIDA गठबंधन में है या नहीं. कांग्रेस से भी जवाब न मिलने पर पल्लवी नए विकल्प की तलाश में जुट गईं. कोई रास्ता न दिखने पर पल्लवी रविवार को ‘PDM’ की राजनीति करने की घोषणा करेंगी.
सूत्रों की मानें तो पल्लवी पटेल की पार्टी इस चुनाव में 30 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. इनमें ज्यादातर सीटें पूर्वांचल की होंगी. बता दें कि अपना दल कमेरावादी बीते दिनों ही समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग हुई है.