UP Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर मंथन
UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज यूपी की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। दिल्ली में आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दोपहर 12 बजे से होनी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। इस मीटिंग में 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।
प्रदेश की सभी 80 सीटे जीतने का लक्ष्य
बीजेपी ने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीतने का लक्ष्य साधा है। ऐसे में पार्टी ने जिताऊ प्रत्याशियों पर दांव लगाने की रणनीति तैयार की है। इसी तहत भाजपा सबसे पहले उन 14 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है। जिन पर पिछले चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इनमें से कुछ सीटें बीजेपी अपने सहयोगियों को भी दे सकती है।
इन 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान
गाजीपुर, श्रावस्ती, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली सीट शामिल हैं। इन सीटों पर भाजपा को पिछले 2019 के चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस लिस्ट में रामपुर और आज़मगढ़ का नाम भी शामिल हैं लेकिन, उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी।
इसके अलावा भाजपा की लिस्ट में वाराणसी और लखनऊ की लोकसभा सीट भी शामिल हो सकती है। जहां से पीएम मोदी और राजनाथ सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है।
Also Read: आज CBI के सामने पेश नहीं होंगे Akhilesh Yadav, अवैध खनन मामले में भेजा गया था समन