UP Lok Sabha Election 2024: ‘चारों खाने चित्त हो चुकी है BJP…’ केजरीवाल के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बोले अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीति अपने चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां पुरज़ोर तरीके से प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव और अरविन्द केजरीवाल ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 20 मई को पांचवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग प्रेस वार्ता की. लखनऊ में इस प्रेस वार्ता के दौरान यूपी के पूर्व सीएम ने भारतीय जनता पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा.
अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की शुरूआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो देश का माहौल है… उसे यह देख कर लग रहा है कि चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है.
अखिलेश ने कहा कि 4 चरण के बाद बीजेपी चारों खाने चित्त हो गयी है. बीजेपी 143 सीट जीत रही है. हमें संविधान को बचाना है. बीजेपी की साजिश को आम लोग समझ गये है. हारने के बाद ये झूठ का विश्वविधालय खोलेंगें. हम लोग सब मिलकर बीजेपी को हटाने जा रहे हैं.
Also Read: UP News : तेज रफ्तार BMW ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, नर्स समेत 2 की हुई मौत