यूपी विधान परिषद उपचुनाव 12 जुलाई को, इस तारीख से होगा नामांकन

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी विधान परिषद की खाली हुई एक सीट पर 12 जुलाई को उपचुनाव होगा, जहां इसकी अधिसूचना जारी की गई है। विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने 20 फरवरी 2024 को त्यागपत्र दे दिया था। बता दे की स्वामी प्रसाद मौर्य का विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक था।

वहीं नोटिफिकेशन के अनुसार 25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 12 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी हालांकि एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में फायदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को होगा और ऐसी स्थिति में बीजेपी का ही एकमात्र उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर सकता है। वहीं एक से अधिक प्रत्याशी होने पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी।

सामान्य तौर पर एक सीट पर विधान परिषद के उपचुनाव में जिस दल के विधायकों की संख्या अधिक होती है। वही निर्वाचित होता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, स्वामी प्रसाद मौर्य की खाली पड़ी सीट को भरने के लिए 25 जून मंगलवार को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 2 जुलाई मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि है।

3 जुलाई बुधवार को नामांकन के पर्चे की जांच की जाएगी। 5 जुलाई 2024 शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। जहां उन्होंने बताया कि 12 जुलाई शुक्रवार को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी। 16 जुलाई से पहले निर्वाचन पूरा करा लिया जाएगा।

Also Read : Lucknow: अकबरनगर का 24.5 एकड़ इलाका साफ, 8 दिन में 1200 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.