UP: अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की बदली गई जेल, जानिए बड़ी वजह

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के तीनों मुख्य आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों की जेल बदल दी गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक फैसले के आधार पर तीनों आरोपियों की जेल बदली गई है।

बीते 17 नवंबर को ही वर्चुअली तीनों आरोपियों की प्रयागराज की सेशन कोर्ट में पेशी हुई थी। बता दें कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हुई थी। शूटर लवलेश तिवारी अरुण मौर्य और सनी सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया था।

तीनों के घटनास्थल पर मौजूद होकर फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया था। वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों शूटर चित्रकूट में एकत्र हुए थे।

चित्रकूट जेल में माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी भी काफी दिनों तक बंद रहा है। गिरफ्तार शूटर लवलेश अरुण और सनी पर अभी चार्ज फ्रेम नहीं हो सका है। चार्ज फ्रेम होने के मामले में प्रयागराज की सेशन कोर्ट में चार दिसंबर को सुनवाई होगी।

जेल शिफ्टिंग की कार्यवाही गोपनीय तरीके से हुई। तीनों शूटरों को एक साथ ही चित्रकूट जेल भेजा गया। तीनों शूटर चित्रकूट जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखे गए हैं।

Also Read : Gyanvapi ASI Survey : ASI को 15 दिन की मोहलत का इंतजार, आज आएगा फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.