UP IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, वैभव कुमार कृष्ण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने देर रात दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण और आईपीएस सुनील सिंह का नाम प्रमुख है।

गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ मेले का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह आजमगढ़ रेंज के डीआईजी के रूप में कार्यरत थे। वहीं, आईपीएस सुनील सिंह को आजमगढ़ रेंज के नए डीआईजी के रूप में तैनात किया गया है। इससे पहले सुनील सिंह पुलिस उपमहानिदेशक (यातायात) के पद पर कार्यरत थे।

प्रशासनिक हलकों में माना जा रहा है कि आगामी चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के मद्देनजर ये तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से तबादलों की यह प्रक्रिया लगातार जारी है, जिससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई जिलों के पुलिस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।

Also Read: UP News: शिक्षामित्रों समेत 8 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार वेतन में करेगी वृद्धि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.