UP: मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, एक्शन में पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस ने एक बार फिर अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में प्रदेश भर के मस्जिदों और मंदिरों में लगे अवैध लाउडस्पीकर हो हटाया जा रहा है।

प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में आज सुबह मानकों के विरुद्ध पाए जाने वाले 3240 लाउडस्पीकर को हटाया गया।

प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपद और कमिश्नरेट में सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों समेत धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की टीम ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर चलाए जा रहे 61 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की जांच की गई। इस दौरान 7288 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाए गए। जिनकी आवाज कम करवा कर मानक के मुताबिक करवाई गई। वहीं मानक के विपरीत निर्धारित सीमा से ज्यादा चल रहे 3238 लाउडस्पीकर को हटवाया गया।

इसके साथ ही ध्वनि सीमा का उल्लघंन करने वालों को नोटिस देते हुए कड़ी चेतावनी भी दी गई। फिलहाल पुलिस मुख्यालय यूपी द्वारा उक्त विशेष अभियान व कार्यवाही की सम्यक मानिटरिंग और निरंतर अनुश्रवण सुनिश्चित किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.