UP: गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, महिला और दो बेटियों की जलकर मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियों की जलकर मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रविवार को टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित डिफेंस कॉलोनी में नाथूलाल नामक व्यक्ति द्वारा बनवाए जा रहे मकान में भगवती (45) नाम की महिला खाना बना रही थी। इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने से भगवती और उसकी बेटियों प्रियंका (16) और हिमानी (17) की मौत हो गई।
गौतम ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में मुकेश, उसका बेटा अंकित और बढ़ई का काम कर रहा सोनू भी झुलस गया। उनका इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
Also Read: Prayagraj Accident: ट्रैंकर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत