देश में सबसे अधिक UP में बिजली की खपत, जानिए नए आकंड़े
UP News : भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत में यूपी ने रिकॉर्ड बना दिया है, जहां प्रदेश में बिजली की मांग मंगलवार की रात 29, 820 मेगावाट पहुंच गई। इसके साथ ही न्यूनतम मांग भी 23,763 मेगावाट के साथ शीर्ष पर रही। यह यूपी में अब तक की सबसे ज्यादा मांग है।
देश में भी यूपी बिजली की खपत में सबसे आगे है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और फिर गुजरात जैसे राज्य हैं, जहां बिजली की मांग साढ़े 24 हजार मेगावाट के आसपास बनी हुई है। वहीं प्रदेश में खपत हो रही बिजली की 25 फीसदी आपूर्ति अकेले सोनभद्र से हो रही है। पिछले साल गर्मी के बाद तीन सितंबर को बिजली की मांग साढ़े 28 हजार मेगावाट (57.9 करोड़ यूनिट) के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची थी।
वहीं इसकी पूर्ति में उत्पादन निगम को पसीने छूट गए थे। इस बार गर्मी के लिए परियोजनाओं में पहले से ही तैयारी शुरू हो गई थी। इकाइयों की ओवरहालिंग के अलावा नई परियोजनाओं की स्थापना के साथ उत्पादन शुरू किया गया था, ताकि भीषण गर्मी में मांग बढ़ने पर निर्बाध आपूर्ति की जा सके, मगर इस बार बिजली की मांग ने नया रिकाॅर्ड कायम किया है।
जून की शुरुआत से ही बिजली की मांग लगातार 29 हजार मेगावाट के पार बनी हुई है। सोमवार की रात पीक आवर में अधिकतम मांग 29500 मेगावाट पहुंची थी, जहां चौबीस घंटे में अपने ही रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए मांग 29820 मेगावाट के नए स्तर तक पहुंच गई।
Also Read : UP News : बेस्ट सिटी रैंकिंग में पिछड़ गया प्रयागराज, टॉप 30 से हुआ बाहर