केशव प्रसाद मौर्य ने गिनाई योगी सरकार के 8 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियां, सपा पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार के अब तक के आठ साल के वर्ष के दौरान राज्य का चौतरफा विकास होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि इस दौरान सुशासन सबसे बड़ी उपलब्धि रहा।

मौर्य ने यहां एक कार्यक्रम में दावा किया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के पिछले आठ साल के कार्यकाल में राज्य का चौतरफा विकास हुआ है तथा इस दौरान सुशासन सबसे बड़ी उपलब्धि रहा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल के दौरान आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है।

उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार के शासन में उत्तर प्रदेश गुंडों और दंगाइयों का राज्य होने के साथ-साथ बीमारू प्रदेश भी रहा, मगर विगत आठ वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का साथ ही उसे विकास के पथ पर भी आगे बढ़ाया।

मौर्य ने यह भी दावा किया कि देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं जिनमें से छह करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं। उनके अनुसार 2016 में उत्तर प्रदेश की बेरोज़गारी दर 18 प्रतिशत थी जो अब 2.5 फीसद रह गयी है। उपमुख्यमंत्री ने ‘हर घर नल’ योजना को दुनिया की सबसे बड़ी योजना बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 37 लाख घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है।

15 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं पर चल रहा काम

वाराणसी में शुरू की गयी विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए मौर्य ने बताया कि काशी में 40 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को पूरा कराया गया है जबकि 15 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि काशी में विगत आठ वर्षों में 40 हजार 536 करोड़ रुपये से अधिक की मार्ग, सेतु, पेयजल, सीवरेज, एसटीपी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यटन, नगर विकास एवं पुलिस कल्याण आदि से सम्बन्धित 458 परियोजनाएं पूरा कराकर आमजन को सौंपी गयीं। मौर्य ने कहा कि जिले में 22 हजार 408 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, जिला मार्ग एवं सेतु निर्माण सम्बन्धी 102 परियोजनाओं का निर्माण पूरा कराया गया है।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में कराये गये इन सभी कार्यों का समेकित परिणाम यह रहा है कि जहां 2017 में जिले का सकल घरेलू उत्पाद 22586.91 करोड़ रुपये था, वह अब बढ़कर 43899.75 करोड़ रुपये हो गया है। उनका कहना था कि इसके अलावा काशी की प्रति व्यक्ति आय भी वर्तमान में बढ़कर 90 हजार 28 रुपये हो गयी है।

Also Read: Lucknow: कुंभ में भगदड़ पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अजय राय ने लगाए ये गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.