UP Ground Breaking Ceremony: बहराइच में 2548.74 करोड़ का निवेश, 75 निवेशकों को मिला प्रमाण पत्र

UP Ground Breaking Ceremony: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में जिला मुख्‍यालय और तहसील पर सोमवार (19 फरवरी) को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 (GBC 4.0) का आयोजन किया गया। जबकि, लखनऊ निवेश कार्यक्रम में 10 करोड़ से ऊपर के उद्यमी शामिल हुए। बहराइच कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम मोनिका रानी ने की। उन्‍होंने बताया कि जिले में 2548.74 करोड़ रुपये के कुल 135 निवेश आए। 75 निवेशकों को जिले में उद्यम के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। यह सभी उद्यमी अपना निवेश व्यापार कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं।

व्‍यापारियों की जा रही सभी मदद

जिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि व्यापारियों को बेहतर निवेश और व्यापार के लिए सभी मदद की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि सभी तहसील पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतरने की तैयारी की जा रही है। मिहींपुरवा तहसील में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सजीव प्रसारण के बाद मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा इन्वेस्टर्स को सम्मानित किया गया।

UP Ground Breaking Ceremony

मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में 5 इन्वेस्टर ने निवेश किया है। इनमें अनमोल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के मो. सलीम, धमेजा ब्रिक फील्ड के सुधीर कुमार सिंह, भिऊरा फार्मस प्रा. लि. के महिपत शाही, दीप शुगर इंडस्ट्रीज के कृष्ण मोहन गोयल, श्याम करन रस्तोगी एण्ड कम्पनी के शान्तनु रस्तोगी को बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल व भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह द्वारा शाल प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बीजेपी के वीर चन्द वर्मा, मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, सतीश पोरवाल, व्यापार मंडल मिहीपुरवा के अध्यक्ष अतुल चौधरी, महामंत्री विजय पोरवाल, राजकुमार वर्मा सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

लखनऊ में शामिल हुए 50 उद्यमी | Ground Breaking Ceremony 4.0 in Lucknow

वहीं, लखनऊ में आयोजित GBC कार्यक्रम में जिले के 50 उद्यमी शामिल हुए। उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि 10 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले व्यापारी लखनऊ में शामिल हुए, जबकि इससे कम का निवेश जिले में ही हुआ है। सभी को डीएम द्वारा निवेश का पत्र भी दिया गया। उन्‍होंने बताया कि जिन व्यापारियों के पास जमीन है, उनका शिलान्यास भी सोमवार को हो गया है। वह अपनी इकाई लगाकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं।

 

Also Read : UP Ground Breaking Ceremony: निवेशकों की पसंद बनकर उभरा अयोध्या, पूर्वांचल बनेगा यूपी का पावर हाउस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.