Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होगी यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
Sandesh Wahak Digital Desk: आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ ही त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालु अब तक पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में आयोजित होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज में संभावित कैबिनेट बैठक को लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि बैठक की तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि यह बैठक मौनी अमावस्या (21 जनवरी) के आसपास आयोजित हो सकती है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट मंत्री संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ में आस्था प्रकट करेंगे।
इस बैठक में प्रदेश के विकास और जनता से जुड़े कई अहम फैसलों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि महाकुंभ 2025 से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा और आवश्यक निर्णय इस कैबिनेट बैठक का मुख्य एजेंडा होगा।
प्रयागराज में दूसरी बार कैबिनेट बैठक
यह पहली बार नहीं है जब प्रयागराज की धरती पर कैबिनेट बैठक हो रही है। इससे पहले 2019 के कुंभ के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ यहां बैठक की थी। उस बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था।
महाकुंभ 2025 के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई वीआईपी अतिथियों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। ऐसे में कैबिनेट बैठक से पहले सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है।
कैबिनेट बैठक और महाकुंभ में शामिल होने वाले मंत्रियों के ठहरने, संगम तक पहुंचने और उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रयागराज पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रणनीति तैयार कर ली है।
Also Read: UP News: मायावती की पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर देंगी दिशा-निर्देश