यूपी को मिला तीसरा एक्सप्रेस-वे, सिर्फ डेढ़ घंटे में तय होगा आगरा से ग्वालियर का सफर
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) नई दिल्ली कार्यालय में 12 अगस्त को टेंडर खुलेगा। 88 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा। डेढ़ घंटे में आगरा से ग्वालियर।
आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे 121 किमी लंबा है। अभी ग्वालियर पहुंचने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। जिसे देखते हुए आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस-वे रोहता स्थित इनर रिंग रोड से शुरू होगा।
आगरा के 14, धौलपुर राजस्थान और मुरैना मध्य प्रदेश के 30 गांवों से गुजरेगा। ग्वालियर स्थित सुसेरा गांव में वर्तमान ग्वालियर हाईवे से जोड़ा जाएगा।एक्सप्रेस-वे में 47 पुलिया, चार छोटे और पांच बड़े पुल बनेंगे। चंबल नदी में सबसे बड़ा पुल बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन चरण में होगा। पांच जनवरी 2024 को एनएचएआइ नई दिल्ली ने टेंडर पहली बार जारी किया था।
23 फरवरी को यह खुलना था लेकिन आठ बार समय सीमा को बढ़ाया गया। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी। एनएचएआई ग्वालियर खंड के परियोजना निदेशक उमाकांत मीणा ने बताया कि 12 अगस्त को नई दिल्ली में टेंडर खुलेगा। एक्सप्रेस-वे छह लेन का होगा।
Also Read : Ayodhya Gangrape Case: सपा नेता के घर चल सकता है बुलडोजर, धमकाने पर FIR दर्ज