UP: 21 लाख रुपये लूट का बनाया फुलप्रूफ प्लान, लेकिन कहां हुई चूक? पुलिस ने उठाया राज से पर्दा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के शाहजहांपुर जिले में 21 लाख रुपए के लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल जिले की सदर बाजार थाना क्षेत्र के चिनौर की रहने वाली सोनम सक्सेना (32) ने हाल ही में अपनी एक जमीन बेची थी। जिसके पेशगी के तौर पर उसे 21 लाख रुपये मिले थे। यहीं से महिला ने एक फुलप्रूफ प्लान के तहत एक 21 लाख रुपये लूट की साजिश रच डाली। महिला ने पुलिस से शिकायत की कि रविवार राज अज्ञात लोगों ने उसका 21 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया है।

तो वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो शिकायतकर्ता महिला सोनम पर ही शक हुआ। उससे पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। इस पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो उसमें मामला फर्जी पाया गया। महिला से पूछताछ पर वह बैग बरामद हुआ तो उसमें किताबें भरी पायी गयीं।

फुलप्रूफ प्लान के तहत लूट की झूठी कहानी गढ़ी

मीणा के मुताबिक सोनम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रजनीश मिश्रा ने उसे जमीन खरीदकर दी थी और वह उसे बेचने से मिली रकम पर दावा कर रहा था। धनराशि उसे न देनी पड़े इसलिये महिला ने फूलप्रूफ प्लान के तहत लूट की झूठी कहानी गढ़ी। उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके साथियों शाकिब और कामरान को भी बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मीणा ने बताया कि सोनम ने बैग छीनने का नाटक करने के लिये आरोपियों को 40 हजार रुपये देने की बात कही थी और पेशगी के तौर पर उन्हें आठ हजार रुपये दिये थे।

Also Read: जवाहर यादव हत्याकांड: उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व बीजेपी विधायक को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.