UP News: DGP प्रशांत कुमार के नाम से बनी फर्जी इंस्टाग्राम ID और यूट्यूब अकाउंट, हो रही वसूली

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में साइबर अपराधियों को हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें यूपी पुलिस का खौफ नहीं है। ताजा मामला राजधानी से सामने आया है। जहां यूपी पुलिस विभाग के मुखिया प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और यूट्यूब अकाउंट का खुलासा हुआ है। इन अकाउंट्स में कई रील और वीडियो शेयर किए गए हैं। इन अकाउंट पर डीजीपी प्रशांत कुमार के दौरे और निरीक्षण से जुड़ी कई वीडियो बकायदे गानों के साथ पोस्ट की गई हैं। इस मामले में लखनऊ के साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम चल रहे फर्जी इंस्टग्राम आईडी और फेक यूट्यूब चैनल के जरिए जयपुर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर मदद मांगी जा रही है। ठगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जयपुर हादसे के पीड़ितों को उनके द्वारा मदद की जा रही है। ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उन्हें मदद करें। आरोपियों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्यूआर भी लगा रखे हैं।

डीजीपी मुख्यालय की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर

तो वहीं मामले की भनक लगते ही डीजीपी मुख्यालय की ओर से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा गया है कि साइबर ठगों ने पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है। जिसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है। इस एकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है। जिसके जरिए आर्थिक और साइबर फ्रॉड किया जा रहा है।

साइबर अपराधियों ने prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इसमें DGP प्रशांत कुमार की तस्वीर भी लगा दी गई है। इसके अलावा फर्जी यूट्यूब अकाउंट Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है। हालांकि साइबर थाने में केस दर्ज हो गया है। पुलिस विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read: गाजियाबाद में नववर्ष से पहले पुलिस का एक्शन, 82 होटल सील, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.