UP Encounter : आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा-ये सरकार प्रायोजित हत्या
UP Encounter : यूपी में सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड मामले में एसटीएफ ने दो आरोपियों मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इन मुठभेड़ों को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे गलत बताया था। वहीँ अब आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह दोनों के ही एनकाउंटर गलत हैं। उन्होंने कहा कि क्या अब यूपी में ठोको राज चलेगा। आप सांसद ने कहा कि ये सरकार प्रायोजित हत्या है।
संजय सिंह ने कहा कि क्या अब उत्तर प्रदेश में अदालतें बंद हो गई है, जो पुलिस उनका काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यापारी को क्या मिला, जबकि दो लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : पांचवीं की छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, केस दर्ज