UP: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में डंपर ने मारी टक्कर, 5 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर उत्तर प्रदेश के हाथरस से है, जहाँ जनपद के सादाबाद में शुक्रवार देर रात डंपर ने गोवर्धन परिक्रमा को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। दूसरी ओर घायलों को सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, हाथरस जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात एटा के जलेसर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु मथुरा के गोवर्धन में परिक्रमा करने के लिए निकले। वहीं जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली हाथरस के सादाबाद रोड पर पहुंची, इस दौरान तेज रफ्तार में आते हुए डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर मार दी। दूसरी ओर टक्कर के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, वहीं कुछ लोग उसके नीचे दब गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं इस हादसे में घायल सभी लोगों का उपचार स्थानीय अस्पतालों में जारी है। दूसरी ओर मृतकों के शव आगरा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में 45 के लगभग बच्चे, महिला और पुरूष सवार थे। वहीं डंपर के चालक व दो परिचालक डंपर सहित जलेसर पुलिस ने पकड़ लिए हैं।
Also Read: Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर में ASI के वैज्ञानिक सर्वे को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी