UP : ‘अगर न्योता मिलेगा तो जरूर जाएंगे’, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बोलीं डिंपल यादव
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। जहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण मिले या ना मिले हम तो मंदिर जाएंगे। भले ही निर्धारित तिथि के बाद जाएं। उन्होंने कहा कि आराध्य को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। इसके साथ बीजेपी सरकार के घेरते हुए सपा सांसद ने कहा कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण ना देना बीजेपी की सोच को दर्शाता है। राम राज्य और भगवान की बात करना ही पर्याप्त नहीं होता। उनके आदर्शों को भी भी अपने जीवन में उतारना चाहिए।
सांसद डिंपल यादव सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष ज्योति मैसी के आवास पर संवाददाताओं से वार्ता कर रही थी। इस दौरान उन्होंने निलंबित सांसदों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश की संसद से 142 सांसदों को सस्पेंड करना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार सदन में बात करने से डरती है। केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों के कार्यकाल में केंद्रीय एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग किया।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, जिला महासचिव रामनारायण बाथम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।