UP DEIEd Admission: फिर से बढ़ी आवेदन डेट, जानिए नयी तारीख
Sandesh Wahak Digital Desk: अगर आप यूपी डीएलएड में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। वहीं उत्तर प्रदेश में डीएलएड 2023-24 एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख फिर से बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार यह तीसरा मौका है, जब यूपी डीएलएड में आवेदन की तारीख को बढ़ा दी गई है, इसकी जानकारी नोटिस के जरिये दी गई है।
वहीं नोटिस केअनुसार उत्तर प्रदेश डीएलएड ट्रेनिंग 2023 के लिए उम्मीदवार अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक कर सकते हैं, इसके पहले आवेदन की अंतिम तारीख 24 अगस्त तक थी और इससे भी पहले आवेदन की आखिरी तारीख 8 अगस्त थी, इसके बाद दोबारा से आवेदन खोले गए थे।
वहीं फिर बाद में ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 2 सितंबर और पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तारीख 5 सितंबर कर दी गई है। दूसरी ओर इसका कारण यह भी है कि कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर संस्था से शिकायत की थी कि सर्वर सही से काम न कर पाने के कारण वो आवेदन नहीं कर सकें हैं, इसलिए संस्था ने अब उम्मीदवारों को एक हफ्ता और आवेदन करने का मौका दिया है।
इसके बाबत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन में आ रही टेक्निकल दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के हित में यह फैसला किया गया है।
Also Read: गेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन