ब्रिटिश संसद में पहली बार आयोजित हुआ यूपी दिवस समारोह, भारत समेत ब्रिटेन की कई हस्तियां जुटीं
Sandesh Wahak Digital Desk : ग्रेट ब्रिटेन में बसे उत्तर प्रदेश वासियों की संस्था, उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीसीए), यूके ने ब्रिटिश संसद में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर यूपी मूल के प्रवासी, समाज के सम्मानित प्रतिनिधि, अनेक काउंसिलर और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्था के प्रमुख सदस्य मनोज मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में और उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीसीए), यूके के अध्यक्ष मधुरेश मिश्रा ने बताया कि संस्था एक बड़े परिवार के रूप में अपनी संस्कृति, संस्कार और सेवा को प्राथमिकता देते हुए “एक बने, नेक बने, और आगे बढ़ें” के मंत्र से प्रेरित है।
यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं देने के साथ प्रदेश की प्रगति पर महत्वपूर्ण जानकारियां बताईं।
लखनऊ के मूल निवासी व फिलहाल मैनचेस्टर को अपना आशियाना बना चुके ममित अग्रवाल ने कहा, यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ। ममित के मुताबिक, वह यह प्रयास करेंगे कि यूपी दिवस हर साल बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जाये। सभी यूपी के निवासी जो इंग्लैंड मैं रहते है, उनको यूपीसीए से जोड़ना है और अपनी संस्कृति को इंग्लैंड में आगे बढ़ाना है।
ब्रिटिश सांसद नवेंदु मिश्रा, ब्रिटिश सांसद पद्म बॉब ब्लैकमैन, पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा, और पूर्व लंदन डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। श्री शर्मा ने भारतीय समुदाय के ब्रिटेन के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक योगदान को अतुलनीय बताया। ब्रिटिश सांसद नवेंदु मिश्रा ने उत्तर प्रदेश निवासियों के ब्रिटेन में राजनीतिक और सांस्कृतिक योगदान की सराहना की। यह पहली बार है कि भारत के बाहर उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। मिश्रा का परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश से है।
सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत व उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा की और प्रवासी उत्तर प्रदेशियों के अंतरराष्ट्रीय योगदान को रेखांकित किया। अग्रवाल ने अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा का अनुभव साझा करते हुए ब्रिटेनवासियों से वहां भ्रमण का अनुरोध किया। यूपीसीए के महासचिव अश्वनी श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के तेजी से हो रहे चहुंमुखी विकास पर रोचक जानकारी साझा की।
अवनी, वंशिका और सान्वी ने गणपती और शिव वन्दन पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं अयांश, मायरा, टीया, आर्या, रमिथ, स्पर्श और आरिया ने मंगल गान से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यकता में सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र और कौन्सिलर व समाज कार्य में योगदान के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूपीका के वीरेंद्र मिश्रा, संतोष पांडेय, अरुण चौबे, राजेश विश्वकर्मा, वैशाली नागपाल, पियूषिता एवं राजीव गुप्ता , निष्ठा द्रिवेदी, आशीष मिश्रा, सुभाष बरनवाल, रोहिन ग्रोवर पंकज मिश्रा और इन्द्रेश मिश्रा के अनवरत प्रयास से कार्यक्रम योजनाबद्ध किया।
अंत में मंच संचालक मनोज मिश्रा ने सभी का धन्यवाद करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने की विशेष शुभकामनाएं दी।
उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोसिएशन (यूपीसीए), यूके अपनी संस्कृति और उत्तर प्रदेश के प्रचार हेतु प्रतिबद्ध है। इस सफल आयोजन से सभी सदस्य उत्साहित दिखे।