UP Crime: अवैध कारतूस तस्करी में वांछित 25 हजार का इनामी बलिया से गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 20 नवंबर 2024 को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय अवैध कारतूस तस्करी गिरोह के सदस्य और ₹25,000 के इनामी अभियुक्त अंकित कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बलिया रेलवे स्टेशन पर हुई।
गिरफ्तारी का विवरण
अभियुक्त का नाम: अंकित कुमार पाण्डेय
पिता का नाम: सुशील पाण्डेय
निवास: बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी का स्थान: बलिया रेलवे स्टेशन
गिरफ्तारी की तिथि: 20 नवंबर 2024
बरामदगी: एक मोबाइल फोन और ₹250 नकद
अवैध कारतूस तस्करी का खुलासा
एसटीएफ को पूर्वांचल क्षेत्र में सक्रिय अवैध कारतूस तस्करी नेटवर्क की जानकारी मिली थी। सूचना पर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की टीम ने यह कार्रवाई की। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने सहयोगियों रोशन यादव और शुभम सिंह के साथ मिलकर बिहार के अपराधियों को ऊंचे दामों पर अवैध कारतूस बेचता था।
अक्टूबर 2024 में अभियुक्त ने कुल 750 कारतूस बिहार में सप्लाई किए। 23 अक्टूबर को जीआरपी बलिया ने इसी गिरोह से जुड़ी एक महिला सहयोगी को अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन अंकित और रोशन उस समय भागने में सफल रहे थे।
अंकित कुमार पाण्डेय के खिलाफ जीआरपी बलिया में पहले से पंजीकृत मुकदमा संख्या 46/2024 के तहत धारा 3/25/111(3) आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई। स्थानीय पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
अवैध हथियार और कारतूस तस्करी के खिलाफ यह गिरफ्तारी एसटीएफ की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का पर्दाफाश करने के प्रयास में जुटी है।