UP Crime: मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया और उसके पास से विभिन्न स्थानों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, अवैध हथियार, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लूटपाट समेत विभिन्न धाराओं में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस उपायुक्त जोन- प्रथम मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना फेस -वन पुलिस चिल्ला बॉर्डर के नाले के पास आज सुबह जांच कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।

मिश्र ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी और भागने लगा। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान साजिद के तौर पर की गयी है और वह राष्ट्रीय राजधानी के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि साजिद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल, विभिन्न जगहों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 30 और नोएडा के विभिन्न स्थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं।

Also Read: सलमान खान को फिर मिली लारेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, कहा- अगर जिंदा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.