UP Crime: चौक सोना लूटकांड के सूत्रधार निकले सुल्तानपुर डकैती के मास्टरमाइंड

जेल में हुई दोस्ती के बाद विपिन सिंह व विनय शुक्ला ने अंजाम दीं कई घटनाएं

Sandesh Wahak Digital Desk/Abhishek Srivastava: सुल्तानपुर के भरत जी सोनी ज्वैलर्स डकैती कांड की पटकथा अमेठी के गैंग ने तैयार की थी। वारदात से करीब 15 दिन पहले बदमाशों ने भरत जी ज्वैलर्स में डकैती को अंजाम देना तय कर लिया था। वारदात में अमेठी, आजमगढ़, रायबरेली, जौनपुर, प्रतापगढ़ के 15 बदमाश शामिल थे। वारदात का खाका लखनऊ के चौक में वर्ष 2017 में हुए सोना लूटकांड के सूत्रधारों विपिन सिंह और विनय शुक्ला ने खींचा था। अब यूपी एसटीएफ और सुल्तानपुर पुलिस की सात टीमें फरार विनय शुक्ला समेत दस बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं।

एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी ज्वैलर्स में घुसकर हथियार बंद डकैत करीब डेढ़ करोड़ के आभूषण लूट ले गए थे। मंगलवार को सुल्तानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों सचिन, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन कोरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ में डकैतीकांड में शामिल 12 साथियों का नाम प्रकाश में आया था।

जिसमें सरगना अमेठी निवासी विपिन सिंह वारदात के बाद 29 अगस्त को रायबरेली कोर्ट में एक पुराने मामले में समर्पण कर जेल चला गया था। विपिन को छोड़कर फरार 11 बदमाशों पर मंगलवार को एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर ने एक-एक लाख का इनाम घोषित किया था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

एडीजी ने गुरुवार तड़के डीएसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम को सूचना मिली कि डकैतीकांड में शामिल बदमाश साथी संग बाइक से सुल्तानपुर से जौनपुर की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ ने मिश्रपुर गांव के पास घेराबंदी की। सुल्तानपुर बाईपास से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। इसपर पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग की और निर्माणाधीन रेलवे पुल की तरफ भागने लगे। इसी दौरान बाइक लडख़ड़ा कर गिर गई।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से मंगेश यादव घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। घायल मंगेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा बक्शा जौनपुर को सीएचसी भदाइयां पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश मंगेश यादव के खिलाफ लूट, गैंगस्टर, डकैती समेत करीब नौ आपराधिक मामले सुल्तानपुर, जौनपुर और प्रतापगढ़ में दर्ज थे। वर्ष 2022 में करौंदीकला थाना पुलिस ने आरोपी मंगेश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। जिसमें वह फरार चल रहा था।

इन बदमाशों की पुलिस को तलाश

वारदात में शामिल फुरकान उर्फ गुज्जर निवासी पूरे चंदई चिलौली थाना मोहनगंज जिला अमेठी, अनुज प्रताप सिंह निवासी जनापुर थाना मोहनगंज जिला अमेठी, अरबाज निवासी आशापुर थाना मोहनगंज जिला अमेठी, विनय शुक्ला निवासी सहमेऊ थाना मोहनगंज जिला अमेठी, मंगेश यादव उर्फ कुंभे निवासी अगरौरा थाना बक्सा जिला जौनपुर, अंकित यादव उर्फ शेखर निवासी हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ, अजय यादव उर्फ डीएम निवासी लारपुर थाना सिगरामऊ जिला जौनपुर, अरविंद यादव उर्फ फौजी निवासी चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़, विवेक सिंह निवासी भवानी नगर थाना मोहनगंज जिला अमेठी और दुर्गेश प्रताप सिंह निवासी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन रायबरेली की तलाश है।

लूटे थे 40 किलो सोना और सवा करोड़ रूपये

वर्ष 2017 में लखनऊ के चौक कोतवाली से कुछ दूर असलहों से लैस बदमाशों ने मुकुंद ज्वैलर्स पर धावा बोल 40 किलो सोना व सवा करोड़ रुपए लूटे थे। विरोध पर ज्वैलरी शॉप के मालिक प्रवीण कुमार रस्तोगी के सिर पर पिस्टल के बट से हमले के साथ उसके बेटे जीतांशु को गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात का खुलासा कर एसटीएफ में विनय शुक्ला, राहुल, शानू, लालजी समेत सात को पकडक़र 25 किलो सोना बरामद किया था, जबकि विपिन पुराने मामले में जमानत कटवाकर जेल चला गया था। विनय के पास से पांच किलो सोना मिला था।

सुल्तानपुर कोर्ट आने के चलते की थी रैकी

अमेठी की कोर्ट सुल्तानपुर में है। अक्सर विनय शुक्ला, विपिन सिंह अपने साथियों संग के लिए आते थे। 13 जुलाई को तारीख पर आने के दौरान एक ज्वैलरी शॉप टारगेट की, लेकिन भीड़भाड़ होने के चलते 16 जुलाई को भरत जी ज्वैलर्स में डकैती का खाका तैयार किया। रैकी करने के बाद साथियों को शामिल किया और वारदात को अंजाम दिया गया।

विपिन सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी

सुल्तानपुर पुलिस वारदात के मास्टर माइंड विपिन सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला था कि डकैती में अधिक माल विपिन लेकर गया था। पुलिस विपिन के भाई विवेक और पत्नी ममता की तलाश कर रही है। पुलिस की मानें तो मास्टरमाइंड विपिन मॉडस ऑपरेंडी यह रहती है कि हर वारदात के बाद वह पुराने मामले में जमानत कटवाकर जेल चला जाता है। ताकि लूटे गए माल को बचाया जा सके।

Also Read: Lucknow: दो वसूलीबाजों को खुद एलडीए वीसी ने दफ्तर से पकड़ा, भिजवाया थाने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.