UP Crime: गजब के चोर! 16 बकरियों को SUV में लादकर हुए फरार, किसान का रो-रोकर बुरा हाल

UP Crime: उत्तर प्रदेश से चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यूपी के घाटमपुर में चोरों ने हद कर दी है. जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

UP Crime

बात ऐसी है कि एक किसान की डेयरी फॉर्म से एक-दो नहीं, बल्कि 16 बकरियां चोरी हो गई हैं. इस पूरे मामले पर किसान का कहना है कि डेयरी से 16 बकरियां और उनके 5 बच्चे गायब हैं. चोरी की इस घटना से किसान काफी दुखी है. पीड़ित मालिक ने बकरी चोरों के खिलाफ घाटमपुर के थाने में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है. चोरी की यह घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

UP Crime

सीसीटीवी फुटेज में चोरों की सारी हरकत साफ दिखाई दे रही है. चोर बाकायदा डेयरी में एसयूवी लेकर आते हैं. और डेयरी में बंधी बकरियों को एक-एक करके अपनी गाड़ी में भर लेते हैं. और वहां से फरार हो जाते हैं. डेयरी मालिक ने कहा कि चोरों ने उसे ढाई लाख का चूना लगा दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. फुटेज काफी धुंधला है. वीडियो को एक्सपर्ट को भेजा गया है.

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

इस घटना पर पीड़ित मालिक का कहना है कि डेयरी फॉर्म ही उसके जीविका का प्रमुख साधन था. पुलिस ने जब उससे पूछा कि क्या उसकी किसी से कोई दुश्मनी थी. इस पर डेयरी मालिक का कहना था कि हाल के दिनों में उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ. वहीं, पुलिस को शक है कि किसी जानने वाले ने ही वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही कोई तीसरा शख्स चोरों को डेयरी फॉर्म की हर गतिविधि की जानकारी दे रहा था.

UP Crime

पुलिस ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई है. पड़ोसियों ने भी पुलिस को यही बताया है कि चोर कब आए और कब गए. उन्हें इसका पता ही नहीं चला. पुलिस ने मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी चोर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Also Read: Lucknow News : 1100 घरों को तोड़ने पहुंचे बुलडोजर, अकबरनगर में PAC-RAF की 8 कंपनी तैनात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.