UP Crime: 25,000 रुपये का इनामी बदमाश प्रयागराज में गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के जनपद जौनपुर में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 25,000 रुपये के इनामी अपराधी प्रभात कुमार सिंह उर्फ प्रान्शू को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 17 जनवरी को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी ग्राम दसगरपारा, पोस्ट रखनिया, थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर का निवासी है। एसटीएफ टीम ने उसे प्रयागराज के शर्मा चक्की के पास बागम्बरी गद्दी, अल्लापुर, थाना जॉर्ज टाउन के पास से शाम 5:30 बजे गिरफ्तार किया।
पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में वांछित अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। एसटीएफ की विभिन्न टीमों को इन अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
प्रयागराज में निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम द्वारा सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर 25,000 रुपये के इनामी अपराधी की उपस्थिति की जानकारी मिली, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पूछताछ में प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उसने 2024 में शुआट्स विश्वविद्यालय, प्रयागराज से एमबीए किया था। वह आपसी विवाद में राकेश मिश्र से मारपीट के एक मामले में शामिल था। इस मामले में उसके खिलाफ थाना सरपतहा, जौनपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए वह प्रयागराज में छिपकर रह रहा था। इसके अतिरिक्त, उसके खिलाफ थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर में भी दो मामले दर्ज हैं:
- मु0अ0सं0 168/2023: धारा 308, 323, 504, 506, 325, 34 भादवि।
- मु0अ0सं0 171/2023: धारा 323, 504, 506, 452, 307, 308, 354ख, 427, 34 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 139/2024, धारा 147, 148, 149, 307, 323, 324, 504, 506, 120बी भादवि के तहत दाखिल किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: Sitapur News: कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा