UP Crime: चार साल से फरार बदमाश सूरत से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

Sandesh Wahak Digital Desk: आजमगढ़ में पंजीकृत आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित 50,000 रुपये के इनामी अपराधी प्रमोद विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुजरात के पल्साना से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा, मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है।

गिरफ्तारी का घटनाक्रमएसटीएफ की टीम ने प्रमोद को सूर्यान्श रेजीडेंसी के पास हल्धरू रोड बगुमरा, थाना पल्साना, सूरत (गुजरात) से 11 जनवरी 2025 को सुबह 11:45 बजे गिरफ्तार किया। विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इनामी अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ प्रमेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चन्द्रप्रकाश मिश्र, मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह और वीर प्रताप की टीम ने सूरत में अभियान चलाया। मुखबिर से सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रमोद विश्वकर्मा को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासपूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2011 में उसने शेषनाथ विश्वकर्मा पुत्र बुद्धू विश्वकर्मा निवासी रामगढ़, थाना जीयनपुर, आजमगढ़ की हत्या कर लाश गायब कर दी थी, जिसके चलते वह जेल भी गया था। उसके पिता मोती विश्वकर्मा अवैध शस्त्रों का निर्माण करते थे, और प्रमोद भी उनके साथ इस कार्य में शामिल था।

वर्ष 2018 में थाना रौनापर, जनपद आजमगढ़ में अवैध शस्त्र बनाने एवं बेचने के आरोप में प्रमोद के खिलाफ मु.अ.सं. 55/2018 धारा 3/5/7/12/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह 2018 से सूरत में छिपकर रह रहा था। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह में था शामिल

अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने पिता के साथ ग्राम बम्हौर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ में तमसा नदी के किनारे जंगल में अवैध शस्त्र बनाता था और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इनकी आपूर्ति करता था।

अदालत में पेशी और ट्रांजिट रिमांडगिरफ्तार अभियुक्त को 11 जनवरी 2025 को पल्साना की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया। आज, 13 जनवरी 2025 को अभियुक्त को आजमगढ़ की सीनियर डिवीजन कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

Also Read: Bareilly News: लेखपाल हत्याकांड का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.