UP Crime: रूपये दो गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर रूपये दो गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.5 लाख रुपये की छायाप्रति भारतीय मुद्रा, 2 लाख रुपये नकद, एक एक्सक्यूवी कार, लोहे का ट्रंक, 99 ग्राम वजनी एक सोने जैसी धातु की चैन, चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • देवेन्द्र कुमार उर्फ नहना गौतम पुत्र स्व. रामजस, निवासी कूपा गली, गौतमनगर, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस (गिरोह का सरगना)
  • दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्व. रामजस, निवासी कूपा गली, गौतमनगर, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस
  • मनीष उर्फ मानेश पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम नगला अरदासी, थाना बरहन, कमिश्नरेट आगरा
  • अर्जुन गौतम पुत्र मुन्ना लाल, निवासी कूपा गली, गौतमनगर, थाना सादाबाद, हाथरस

बरामद सामान:

  • 1,50,000 रुपये की नकली मुद्रा (फोटोस्टेट की गई नोटों की गड्डी जिन पर ‘काउंट एंड ब्रेक’ दिनांक 05-01-2023 की मुहर लगी हुई)
  • 2,00,000 रुपये नकद (पीड़ितों से ठगे गए रुपये)
  • 1 एक्सक्यूवी 300 महिंद्रा कार (नंबर यूपी-86 एडी 7356)
  • 1 लोहे का ट्रंक (फर्जी करेंसी दिखाने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से उपयोग में लाया जाता था)
  • 99 ग्राम वजनी पीली धातु की चैन (संभावित रूप से सोने की, अनुमानित कीमत 9 लाख रुपये)
  • 4 मोबाइल फोन
  • 9 गड्डी कागज के टुकड़े (नोट के आकार में कटे हुए)
  • 2 आधार कार्ड

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों को 8 जनवरी की शाम 7:30 बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिया क्षेत्र, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आगरा, हाथरस और आसपास के जिलों में लोगों को रुपये दो गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना एसटीएफ को मिल रही थी। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के पर्यवेक्षण में टीम को सूचना संकलन और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

इसी सिलसिले में 8 जनवरी को एसटीएफ की टीम सादाबाद क्षेत्र में भ्रमणशील थी, जहां ठगी करने वाले गिरोह के बारे में पुख्ता जानकारी मिली। तत्पश्चात, निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम ने स्वॉट टीम हाथरस और सादाबाद कोतवाली पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरोह का ठगी का तरीका

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आसपास के जिलों और राज्यों में लोगों को रुपये दो गुना करने का लालच देकर ठगते थे। वे लोहे के ट्रंक में कूड़ा-कचरा भरकर ऊपर नोट के आकार के कागज रख देते थे। फिर कागज के ऊपर फोटोस्टेट किए गए नकली नोटों की गड्डी और कुछ असली नोट लगाकर वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ितों को दिखाते थे। झांसे में आए लोग जब अपना पैसा वापस मांगते, तो उन्हें धमका कर भगा दिया जाता। अब तक वे करीब 40-50 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

Also Read: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, परवेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग कर लगाए गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.