यूपी ने विद्युत उत्पादन का रचा इतिहास, देश में सबसे ज्यादा बिजली देने वाला राज्य बना

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ओबरा-सी 2×660 मेगावाट पावर प्लांट की पहली इकाई ने पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. इस इकाई से उत्पादन शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश की अपनी बिजली की उत्पादन क्षमता में 10 फीसदी की वृद्धि हो गई है.

उत्तर प्रदेश के मंत्री ए के शर्मा ने पावर प्लांट के पूरी क्षमता से चालू होने पर प्रदेशवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ऊर्जा क्षेत्र के सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ए के शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को योगी सरकार उत्तर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर साकार करेगी और जल्द ही उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. जल्द ही तापीय और सोलर ऊर्जा के माध्यम से प्रदेश के लोगों को भरपूर और निर्बाध बिजली मिलेगी.

बकौल ए के शर्मा, ओबरा सी 2×660 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी आधारित प्रोजेक्ट है और यह प्लांट 13,005 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है.

सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी आधारित यह पावर प्लांट पर्यावरण के मानक के अनुरूप होगा तथा जीरो लिक्विड डिस्चार्ज से युक्त होगा. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने इस प्लांट से उत्पादित विद्युत का 100 प्रतिशत विद्युत क्रय हेतु अनुबंध किया हुआ है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.