UP : ऊर्जा मंत्री की हिदायत के बाद भी नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार, विभागीय कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : वाराणसी के चौक निवासी कुलदीप कुमार बरनवाल सारनाथ स्थित क्षेत्र में बिजली कनेक्शन चाहते थे. जिसको लेकर वह वाराणसी के उपखंड अधिकारी कार्यालय लेढूपुर विद्युत विभाग में कागजी कार्रवाई को पूर्ण कर रहे थे.

इस दौरान व्यवसायी कुलदीप कुमार से कनेक्शन पूर्ण करने के लिए विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर बृजेश कुमार द्वारा 10 हजार अतिरिक्त रुपए मांगे। इसकी शिकायत कुलदीप कुमार द्वारा एंटी करप्शन टीम को की गई.

एंटी करप्शन टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रंगे हाथ कंप्यूटर ऑपरेटर बृजेश कुमार को पकड़ लिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनमाने तरीके से बिजली का बिल आने की वजह से कई बार सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ता है.

नया कनेक्शन या अन्य शिकायत संबंधित अगर उन्हें विभाग से कोई भी मदद की जरूरत होती है तो उन्हें कई बार विभागीय कार्यालय दौड़ना पड़ता है.

हालांकि इसको लेकर ऊर्जा मंत्री से लेकर डिप्टी सीएम तक विभागीय व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी गई थी. अब देखना होगा कि बिजली विभाग के ऐसे भ्रष्टाचार और कमियों को कब तक दूर किया जाता है.

 

Also Read : Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में ‘बैट’ का हमला नाकाम, सेना का जवान शहीद, कैप्टन समेत चार घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.