UP Constable Recruitment Exam 2024 in Lucknow: पहली पाली की परीक्षा शुरू, डीजीपी ने लिया परीक्षा केंद्र का जायजा
UP Constable Recruitment Exam in Lucknow: यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए शनिवार और रविवार परीक्षा आयोजित होनी है। इसके लिए सभी 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दोनों दिन सुबह 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे के बीच दो पालियों में होगी।
परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वंय परीक्षा केन्द्रों का जाजया लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों और ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी जारी है। परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को नकल माफिया व सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए सक्रिय रखा गया है।
वहीं, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।