UP Constable Recruitment Exam 2024: बरेली में चार सॉल्वर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

UP Constable Recruitment Exam 2024: स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF) ने बरेली में शनिवार (17 फरवरी) को सिपाही भर्ती परीक्षा में अलीगढ़ के सॉल्वर गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया। इनमें बदायूं का भी एक युवक शामिल है। उनके पास से नौ ब्लूटूथ, 7 मोबाइल फोन, 6 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, कार व अन्य कागजात बरामद हुए हैं।

सॉल्वर गैंग नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये में ठेका लेता था। गैंग ने सेंधमारी की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन परीक्षा ऑफलाइन होने के कारण वे कामयाब नहीं हो सके। एसटीएफ ने उन्हें पकड़ लिया।

UP Constable Recruitment Exam 2024 में सेंधमारी से रोका

एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर ने बताया कि अलीगढ़ के सॉल्वर गैंग के बारे में सूचना मिलने पर उन्होंने टीम के साथ घेराबंदी शुरू कर दी थी। शनिवार को पता चला कि भमोरा क्षेत्र में गैंग ने कुछ लोगों को रुपये देकर बुलाया है। यहां घेराबंदी करके चार युवकों को पकड़ लिया गया।

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार युवकों में अलीगढ़ के खैर थानाक्षेत्र के सजना गांव का पंकज शर्मा, गोमत गांव का शिवम चौधरी, विरोला गांव का रहने वाला सतवीर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा बदायूं के इस्लामनगर के परदलपुर गांव का गौरव शर्मा भी पकड़ा गया है। पंकज गैंग का सरगना है।

 

Also Read: Jayant Chaudhary News: इस तारीख को होगा NDA -RLD गठबंधन का औपचारिक ऐलान, योगी कैबिनेट में मिलेगी जगह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.