UP Constable Recruitment: पेपर लीक का एक और झूठा दावा, लखनऊ में दर्ज हुई FIR

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक की अफवाह फैलाने के मामले में राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

इससे पहले शुक्रवार को टेलीग्राम पर पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले अभ्यर्थियों से पैसे ठगने की कोशिश में सात लोगों को खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। 7 लोगों में एक नाम सपा नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह का भी है।

23 अगस्त 2024 की परीक्षा के पेपर की वीडिया बनाई और टाइम के साथ छेड़छाड़ करके पेपर लीक की अफवाह फैलाई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन पहली पाली के प्रश्न पत्र का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पेपर लीक खबर फैला दी। आरोपी ने परीक्षा से पहले का टाइम लगाकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने वायरल किए गए वीडियो की जांच के बाद हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में बीएनएस की धारा 318 (2) 336(3) 336(4) 340 (1) 340 (2) के साथ ही यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश की धारा 13 और आईटी एक्ट की धारा 66 C और D के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

भर्ती बोर्ड ने टेलीग्राम के माध्यम से परीक्षार्थियों से संपर्क कर पेपर मुहैया कराने का झूठा दावा किया गया था। पेपर के बदले मोटी रकम मांगी गई थी। बोर्ड ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Also Read: सोनभद्र में भारी बारिश से पहाड़ी का एक हिस्सा ढहा, यूपी में अगले 5 दिनों तक अलर्ट जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.