यूपी कांग्रेस ने जारी की प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की नई लिस्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी कांग्रेस की बागडोर संभालने के बाद अजय राय ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने रविवार को कांग्रेस ने मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की है. प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की सूची जारी की गई है. सूची के मुताबिक 15 प्रदेश प्रवक्ता और 17 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संस्तुति पर सूची जारी हुई है.
प्रवक्ताओं की सूची
डॉ. सीपी राय
डॉ. अमरनाथ पासवान
पुनीत पाठक
प्रो० हिलाल अहमद नकवी
संजीव कुमार सिंह
अनिल यादव (नोएडा)
कुंवर सिंह निषाद
डॉ. राहुल राजभर
डॉ. मनीष श्रीवास्तव हिंदवी
उमाशंकर पांडेय
अंशु अवस्थी
डॉ. अलीमुल्लाह खान
प्रियंका गुप्ता
सुशील पासी
तनुज पुनिया
मीडिया पैनलिस्ट की सूची
डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी
रफ्त फातिमा
अभिमन्यु त्यागी
आस्था तिवारी
डॉ. सुधा मिश्रा
डॉ. अन्नु प्रसाद पासवान
सूची विश्वास
प्रदीप सिंह
डॉ. सुधांशु बाजपेई
तमजीद अहमद
प्रेम नारायण पाल
सलमान इम्तियाज अंसारी
डॉ. राजकुमार मौर्या
सचिन रावत
गौरव जैन
रोहन सिंह
शैलेन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रवक्ता गण और मीडिया पैनलिस्ट की सूची निम्न है…
सभी नवनियुक्त प्रवक्ता गण और मीडिया पैनलिस्ट को हार्दिक बधाई
हमें विश्वास है कि आप सभी श्री खरगे जी, जननायक श्री राहुल गांधी जी और दीदी प्रियंका गांधी जी की आवाज़ को बुलंद करेंगे।
हम आप… pic.twitter.com/2dIPt4oqkH
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 27, 2023
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस ने अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर उनके नाम की घोषणा की थी. अजय राय के कंधों पर यूपी में डूबती कांग्रेस को उबारने की जिम्मेदारी है. अजय राय से पहले एक दलित चेहरे बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. वह बसपा से कांग्रेस में आए थे.
Also Read: जनसमस्याओं का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताः सीएम योगी