UP Congress: प्रभात पांडेय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, अजय राय से पूछताछ करेगी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए प्रभात पांडेय के शव का बुधवार रात पोस्टमॉर्टम हुआ. शुरुआती रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.

UP Congress Protest

आपको बता दें कि प्रभात के शव को आज (गुरुवार) गोरखपुर स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा. इस बीच, जानकारी सामने आई है. पुलिस कांग्रेस दफ्तर पहुंच रही है. वो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से पूछताछ करेगी. कल यानी बुधवार रात कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं से 3 घंटे पूछताछ हुई है.

प्रभात पांडेय कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. और बुधवार को वह यूपी विधानसभा के पास पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए थे. प्रभात पांडेय के चाचा मनीष कुमार पांडेय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार शाम करीब सवा चार बजे उन्हें कांग्रेस कार्यालय से किसी ने फोन किया जिसने बताया कि प्रभात कार्यालय में बेहोश पाया गया है. फोन करने वाले ने बताया कि प्रभात दो घंटे से अधिक समय से वहां पड़ा हुआ था.

शिकायत के अनुसार मनीष ने एक परिचित संदीप को कांग्रेस कार्यालय भेजा. वहां पहुंचने पर संदीप ने पाया कि प्रभात मरणासन्न स्थिति में है. संदीप और कांग्रेस कार्यालय के कुछ सदस्यों ने प्रभात को एक कार से पास के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अजय राय ने क्या दावा किया?

UP Congress Protest

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि पुलिस की बर्बरता से प्रभात की मौत हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर के मूल निवासी 28 वर्षीय प्रभात पांडेय को कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया. लखनऊ पुलिस ने बयान में कहा कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया.

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने बताया, प्रभात पांडेय को कांग्रेस कार्यालय से बेहोशी की हालत में हजरतगंज के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

त्यागी ने कहा, डॉक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या उनके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला. इसके अलावा डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

UP Congress Protest

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई है.

राहुल गांधी ने कहा, देश भर में कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान पुलिस बल की ज्यादती के कारण हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रभात पांडेय की मृत्यु हुई जो बहुत दुखद और निंदनीय है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

UP Congress Protest

कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरनास्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए विधानसभा परिसर के चारों ओर बैरिकेड लगाए गए थे. जबकि मार्ग परिवर्तन के कारण शहर के बीचों-बीच यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.

पुलिस ने लखनऊ में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (उपद्रव या आशंका वाले खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति) के तहत प्रतिबंधों का हवाला देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के मॉल एवेन्यू कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया.

Also Read: UP Congress Protest: विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, ब्रजेश पाठक पहुंचे अस्पताल, अजय राय भी मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.