UP Congress News: राजनीतिक मामलों व प्रदेश चुनाव समिति का गठन, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
UP Congress News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने राजनीतिक मामलों की समिति और प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करने के लिए कांग्रेस के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को राजनीतिक मामलों की समिति का समन्वयक बनाया गया है।
अविनाश पांडे सहित 42 सदस्य इस समिति में हैं, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा के साथ-साथ राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, निर्मल खत्री, वीरेन्द्र चौधरी, अजय कपूर, राजीव शुक्ला और पीएल पुनिया इत्यादि शामिल हैं। वहीं, सभी फ्रंटल संगठनों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और सभी आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के यूपी के इंचार्ज सचिवों को भी शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश चुनाव समिति का समन्वयक अजय राय को बनाया गया है।
इस कमेटी में उनके सहित कुल 39 सदस्य शामिल हैं। इसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी व कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं। फिलहाल अब यह दोनों कमेटियां गठित होने के बाद अब प्रचार सहित अन्य कार्यों में तेजी आएगी।