UP Congress: 17 में से 9 सीटों पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का चयन!
UP Congress: 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसका एलान स्वंय यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने नौ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिया है।
कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन कर लिया: सूत्र
सपा से गठबंधन के बाद नौ सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। कांग्रेस की संसदीय बोर्ड से इन्हीं नामों पर जल्द एलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी से अजय राय, सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से दानिश अली, सीतापुर से राकेश राठौर, बाराबंकी से तनुज पुनिया, झांसी से प्रदीप जैन, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, महराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से अजय कपूर और विकास अवस्थी के नाम पर सामने आ रहा है।
बता दें की जिन 17 सीटों पर काँग्रेस चुनाव लड़ने जा रही है उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बासगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया हैं।