UP : CMO दफ्तर में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के रामपुर जिले के सीएमओ दफ्तर में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया।

एंटी करप्शन टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार करने के बाद उसे शहर कोतवाली ले गई। जहां टीम प्रभारी मो. इष्टयाक की तरफ से FIR दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन की नियुक्ति संविदा पर की गई है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के बजावाला गांव निवासी कैलाश सिंह ने कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद से की थी।

कैलाश सिंह का आरोप था कि डी फार्मा करने वाले छात्रों से प्रशिक्षण के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 3-3 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। उनसे भी रुपए की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर सोमवार (24 जून) को मुरादाबाद से टीम CMO दफ्तर पहुंच गई। यहां टीम ने शिकायतकर्ता को कंप्यूटर ऑपरेटर के पास भेजा।

शिकायतकर्ता से कंप्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही रुपए लिए, उसी वक्त मौके पर मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम उसे शहर कोतवाली ले गई और केस दर्ज कराया।

Also Read: RO/ARO Exam Paper Leak: UP STF ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.