UP: उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने पदाधिकारियों संग की बैठक, जल्द प्रत्याशियों के नाम का होगा ऐलान

UP By Election 2024: यूपी विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां 10 सीटों पर होने वाले चुनावों के लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई।

सीएम योगी के साथ बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ प्रभारी मंत्री मौजूद रहे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। इन दोनों राज्यों के नतीजे आने के बाद बीजेपी का पूरा फोकस यूपी उपचुनाव पर होगा। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजें  आने के बाद जल्द ही यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो यूपी उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के साथ ही चुनाव जीत भी रणनीति बैठक में बनाई गई। गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट और अंबेडकरनगर की कटहरी विधानसभा सीट की कमान खुद सीएम योगी के हाथों में है।

इन सीटों पर है उपचुनाव

  • करहल विधानसभा सीट (मैनपुरी)
  • मिल्कीपुर विधानसभा सीट (अयोध्या)
  • खैर विधानसभा सीट (अलीगढ़)
  • गाजियाबाद
  • फूलपुर विधानसभा सीट (प्रयागराज)
  • मझवां विधानसभा सीट (मिर्जापुर)
  • मीरापुर विधानसभा सीट (मुजफ्फरनगर)
  • सीसामऊ विधानसभा सीट (कानपुर)
  • कटेहरी विधानसभा सीट (अम्बेडकरनगर)
  • कुंदरकी विधानसभा सीट (मुरादाबाद)

Also Read: UP Politics: इंडिया गठबंधन की दरकती एकता का लिटमस टेस्ट होगा उपचुनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.