UP CM Yogi Adityanath: नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को समर्पित हैं ये सात वर्ष
UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सात वर्ष का कार्यकाल सोमवार को पूरा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की जनता का आभार जताया है । मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि उनकी सरकार प्रदेशवासियों के हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज सात वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन सात वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है।
'UP’s journey towards a trillion-dollar economy'
These seven years of the double-engine government have been a journey from resolution to accomplishment.
Read my article published in @htTweets … pic.twitter.com/ixCrP296fh
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 25, 2024
सात साल नए उत्तर प्रदेश के नाम
सीएम ने लिखा कि यह सात वर्ष ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के सृजन को समर्पित रहे हैं। लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेशवासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार।