UP News: चार्टर्ड एकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी, एक गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

Bhadohi News

फिलहाल, पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है.

दरअसल, पुलिस ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट से 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बाकी चार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पंकज, आशीष, मनीष और सचिन ने पीड़िता के रिश्तेदार मनोज दुबे के जरिए चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद दुबे से मुलाकात की थी.

मनोज दुबे समेत इन पांचों ने भदोही में क्रशर मशीन और टोल बूथ चलाने के लिए आनंद दुबे से अपने खाते में 1.5 करोड़ रुपये जमा करवाए और कहा कि जल्द ही पैसे वापस कर दिए जाएंगे. ये पैसा आरोपियों के खाते में 17 सितंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 के बीच ट्रांसफर किया गया. हालांकि, कुछ दिन बीत जाने के बाद जब आनंद दुबे ने उनसे पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने इनकार कर दिया और उन्हें धमकाया.

जिसके बाद सीए ने 9 जुलाई 2024 को ज्ञानपुर थाने में पांचों लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

एसपी ने बताया कि मनीष को गोपीगंज थाने के अमवा फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Also Read: मेरठ में वर्चस्व को लेकर युवक की हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.