UP: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त पर नौकरशाही में बदलाव शुरू

12 जिलों में नए डीएम, 20 आईएएस बदले, इनमें से 11 जिलों में नहीं खिल सका कमल, 7 जिलों के एसपी भी बदले

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त पर नौकरशाही में बदलाव की बयार बहना शुरू हो गई है।

भाजपा की टीमों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रिपोर्ट पर पहली गाज उन 11 जिलों के मुखिया यानि डीएम पर गिरी, जहां के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को करारी हार का स्वाद चखना पड़ा था। मंगलवार को योगी सरकार ने 12 जिलों में नए डीएम तैनात करते हुए कुल 20 आईएएस का तबादला कर दिया। हालांकि चार जिलों में भाजपा प्रत्याशियों की हार के बावजूद यहां तैनात डीएम दूसरे जिलों में भी यही कुर्सी पाने में कामयाब हो गए हैं।

आठ आईपीएस अफसरों को किया गया इधर से उधर

लेकिन आठ जिलों के डीएम को पुन: इस कुर्सी पर काबिज होने से रोक दिया गया है। इन्हे शासन में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। यही नहीं तबादला एक्सप्रेस पुलिस विभाग में भी दौड़ी है, जहां सात जिलों के कप्तान समेत आठ आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया। इनमें से अधिकांश वो जिले हैं। जहां विपक्ष की जीत हुई है। मुरादाबाद में डीएम-एसपी दोनों बदले गए हैं। तबादला एक्सप्रेस जल्द और तेज गति से दौड़ने वाली है। जिसकी जद में जिलों से लेकर शासन तक के अफसर आएंगे।

सीतापुर डीएम अनुज सिंह को डीएम मुरादाबाद, डीएम चित्रकूट अभिषेक आनंद को डीएम सीतापुर, डीएम बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल को डीएम लखीमपुर खीरी और संभल डीएम मनीष बंसल को डीएम सहारनपुर के पद पर भेजा गया है।

विशेष सचिव आयुष विभाग एवं प्रभारी महानिदेशक आयुष नगेंद्र प्रताप को डीएम बांदा, कानपुर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को डीएम चित्रकूट, अपर महानिरीक्षक निबंधन एवं विशेष सचिव स्टांप रवीश गुप्ता को डीएम बस्ती, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती, राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान मधुसूदन हुल्गी को डीएम कौशांबी, विशेष सचिव नगर विकास राजेंद्र पेंसिया को डीएम संभल, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार को डीएम हाथरस और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा मेधा रूपम को डीएम कासगंज बनाया गया है।

इन आठ जिलों के डीएम बनाए गए शासन में विशेष सचिव

डीएम कासगंज सुधा वर्मा को विशेष सचिव महिला कल्याण, डीएम सहारनपुर डा. दिनेश चंद्रा को विशेष सचिव चीनी उद्योग, डीएम लखीमपुर महेंद्र कुमार को विशेष सचिव नगर विकास, डीएम श्रावस्ती कृतिका शर्मा को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर निदेशक पीजीआई, डीएम कौशांबी राजेश राय को विशेष सचिव आवास, डीएम हाथरस अर्चना वर्मा को विशेष सचिव स्वास्थ्य, डीएम बस्ती आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टांप व एआईजी पंजीयन और डीएम मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह को प्रभारी डीजी आयुष के पद पर भेजा गया है।

सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 8 आईपीएस बदले

मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सहारनपुर और चंदौली के कप्तान समेत आठ आईपीएस बदले गए हैं। सहारनपुर एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ, मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा को आजमगढ़, आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य को बरेली, मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर, प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल को मुरादाबाद, चन्दौली एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ का पुलिस कप्तान बनाया गया हैं। बरेली एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान को एसटीएफ लखनऊ में एसएसपी, रेलवे (आगरा) एसपी आदित्य लाग्हे चन्दौली एसपी बने हैं।

Also Read : Delhi: आतिशी से मिलने दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.