‘UP की कुर्सी अब बनी कैंसर…’, बजट पर बोलते हुए अजय राय की केशव मौर्या पर तीखी टिप्पणी

Union Budget 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आ गया है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया है. वो ऐसा करने वाली वो देश की पहली वित्त मंत्री बन गईं है.

Union Budget 2024

वहीं, इस बार के बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं. दूसरी ओर बजट पर विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘यह बजट जनता को भ्रमित करने वाला बजट है. रोजगार और महंगाई की बात इस बजट में नहीं है. हाईवे तो हमेशा बनता है. टूट रहा है. ये बिहार को दे या यूपी को दे मुझे नहीं लगता है यूपी के लिए कुछ हुआ है. यह बजट यूपी में कुछ नहीं है.’

Union Budget 2024

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा, ‘केशव प्रसाद मौर्य सत्ता के लिए लालायित हैं. ओम प्रकाश राजभर और केशव प्रसाद मौर्य का पुराना दर्द निकल रहा है. यूपी की कुर्सी अब कैंसर बन गई है. केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू हरा दिया गया. बीजेपी सत्तालोलूपता के लिए काम कर रही है. यूपी में कुर्सी कैंसर बन गई है.’

Also Read: UP News : मोहर्रम जुलूस में विवाद के बाद पत्थरबाजी, आरोपी के घर चला बुलडोजर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.