UP Cabinet Expansion News: अगले दो से तीन दिनों में हो सकता है कैबिनेट विस्तार, जानिए क्यों लग रहे कयास
UP Cabinet Expansion News: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के विस्तार की प्रबल संभावनाएं हैं। पिछले कई दिनों से इसकी चर्चा हो रही है लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं की दो से तीन दिनों में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
ओपी राजभर ने लखनऊ से बाहर होने वाले कार्यक्रमों को किया रद्द
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इसकी वजह यह बताई जा रही है की सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ के बाहर के अपने कई कार्यक्रमों को फिलहाल रद्द कर दिया है। बता दें की कैबिनेट विस्तार में ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान सहित आरएलडी से एक चेहरे को जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक ये छोटा मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें बीजेपी से दारा सिंह चौहान के अलावा एक या दो और चेहरे शामिल हो सकते हैं।
आठ मंत्रियों की जगह खाली
फिलहाल कैबिनेट में आठ मंत्रियों के लिए जगह खाली है। माना जा रहा है कि 5-6 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सक। हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायकों में से भी किसी को एक को मंत्री बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी मंत्रीमंडल विस्तार पर इसलिए भी जोर दे रही है ताकि उस चुनाव में अगर मतदान की परिस्थिति बने तो कोई सहयोगी नाराज न हो।