UP ByPolls: सपा के ऐलान पर कांग्रेस में बढ़ी हलचल, अजय राय बोले- शीर्ष नेतृत्व से करेंगे बात

UP Bypoll 2024: यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज से बढ़ गई है। बुधवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। तो वहीं सपा की लिस्ट सामने आते ही कांग्रेस खेमे में सियासी हलचल तेज हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वो इस मामले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आगे जो हमारा हाई कमान कहेगा वहीं हम फैसला लेंगे।

इन सीटों पर है उपचुनाव

  • करहल विधानसभा सीट (मैनपुरी)
  • मिल्कीपुर विधानसभा सीट (अयोध्या)
  • खैर विधानसभा सीट (अलीगढ़)
  • गाजियाबाद
  • फूलपुर विधानसभा सीट (प्रयागराज)
  • मझवां विधानसभा सीट (मिर्जापुर)
  • मीरापुर विधानसभा सीट (मुजफ्फरनगर)
  • सीसामऊ विधानसभा सीट (कानपुर)
  • कटेहरी विधानसभा सीट (अम्बेडकरनगर)
  • कुंदरकी विधानसभा सीट (मुरादाबाद)

Also Read: Meerut News: महिला हेड कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.