UP Bypolls: सियासी अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, प्रत्याशियों की सूची पर मंथन जारी

UP By Election 2024: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद उपचुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है। इस बीच भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर पेंच फंस गया है। जिसकी वजह प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा-कांग्रेस के बीच बदले समीकरण को माना जा रहा है।

विपक्ष के बदलते समीकरण को देखते हुए दोनों यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो फूलपुर सीट पर सपा ने मुस्तफा सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन अब यह सीट कांग्रेस को देने की चर्चा है।

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी पार्टी उम्मीदवारों की सूची आने वाली थी। लेकिन सपा-कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारें की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची रोक ली है।

भाजपा भी बदले समीकरण के लिहाज से प्रत्याशी उतारेगी मैदान में

सूत्रों का कहना है कि सपा से मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाने के बाद फूलपुर सीट पर बीजेपी ने भी उसी समीकरण को देखते हुए पिछड़े चेहरे को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया था। लेकिन अब यदि कांग्रेस के खाते में यह सीट जाती है और उनकी तरफ से गैर मुस्लिम प्रत्याशी दिया जाता है। तो भाजपा भी बदले समीकरण के लिहाज से प्रत्याशी उतारेगी।

दरअसल फूलपुर सीट का प्रभार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद पर है, इसलिए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुलाकर बदले परिदृश्य पर चर्चा की है। चूंकि नामांकन के लिए अब तीन दिन ही शेष बचे हैं इसलिए संभावना है कि अब बुधवार को ही भाजपा की सूची आएगी।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के साथ देर रात तक मंथन कर सूची को अंतिम रूप दिया है। माना जा रहा है कि सूची जारी करने की तैयारी है। वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि जिन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी फाइनल हैं, उन प्रत्याशियों को नामांकन की तैयारी के लिए फोन किया जा चुका है।

Also Read: Lucknow में इनकम टैक्स विभाग की रेड, MI बिल्डर्स के 16 ठिकानों पर छापेमारी जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.