UP Bypolls: अखिलेश यादव ने किया पहले टिकट का ऐलान, इस सीट पर उतारा उम्मीदवार
Sisamau Vidhan sabha By Polls 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट जिसपर लंबे समय से सपा का कब्जा कायम है. उस सीट पर पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.
कानूनी दांवपेंच और इस सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुनाई गई सजा के बाद सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के मुहाने पर खड़ी है. हालांकि, बीजेपी इस सीट को उपचुनाव में हथियाना चाहती है. वहीं, विधायक इरफान की सजा पर स्टे की कवायत भी बदस्तूर जारी है.
इन सभी प्रयासों के चलते सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से कानपुर में ये संदेश पहुंचा दिया गया है कि इस सीट से सपा को कोई और नेता या चेहरा चुनाव नहीं लड़ेगा। बल्कि जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम इस सीट की दावेदार भी है. और वही प्रत्याशी भी हैं.
जिला सपा प्रमुख ने अटकलों पर लगाया विराम
सभी अटकलों पर कानपुर के सपा जिलाध्यक्ष गजल महमूद ने विराम लगा दिया है. सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद सपा के कई दिग्गज इस सीट से अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. क्योंकि ये सीट सपा के पाले में जाती हुई दिख रही है.
हालांकि, कानपुर से सपा के जिलाध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि उनसे खुद अखिलेश यादव ने नसीम सोलंकी का नाम लिया और कहा है कि जी-जान तैयारी में लगो. जिसके बाद अन्य नेताओं की दावेदारी और अटकलें थम गई हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस के कई नेता भी इस सीट पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. क्योंकि लोकसभा में हुए गठबंधन के बाद उम्मीदें जीत की ज्यादा जग गई हैं. जिसके चलते कुछ नेता इस सीट पर उपचुनाव के दौरान ताल ठोकने का दावा कर सकते हैं. जिससे गठबंधन के भीतर बड़ा नुकसान और कलह सामने आ सकती है.
Also Read: UP Police Constable Re-Exam : अगस्त में होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, यहां जाने डेट