UP ByPolls 2024: नहीं थम रहा पोस्टर वॉर, आनंदेश्वर मंदिर के अंदर लगा चुनावी बैनर, पुजारियों ने जताई आपत्ति

UP ByPolls 2024: उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से यूपी का सियासी पारा अपने चरम पर है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे वाले बयान पर सूबे सियासत खूब गरमाई हुई है. अब ये बयान सियासी गलियारों से चलकर धार्मिक स्थलों तक आ पहुंचा है.

UP ByPolls 2024

दरअसल, मामला कानपुर से सामने आया है. श्री आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. मंदिर में ‘बटोगे तो कटोगे’ का नारा लिखा हुआ दिखाई दिया.

कानपुर की सड़कों पर लखनऊ की तर्ज पर अब सड़क से लेकर मंदिर और मठ तक बटोगे तो कटोगे के पोस्टर दिखाइ दे रहे हैं. दरअसल, यहां का सियासी समीकरण मुस्लिम मतदाताओं पर निर्भर करता है, जिसके बाद अलग अलग तरीके से हिंदू मतदाताओं को एक जुट करने के लिए इस तरह के पोस्टर देखे जा सकते हैं. सियासी गलियारे से सियासत मंदिरों तक पहुंच चुकी है. जो कहीं न कहीं एक बड़ा संदेश दे रही है.

मामले में क्या बोले मंदिर के पुजारी?

UP ByPolls 2024

इस बाबत मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह के राजनैतिक पोस्टर और बांटने और काटने के पोस्टर मंदिरों तक नहीं पहुंचने चाहिए. क्योंकि धार्मिक स्थलों पर सबका प्रवेश है.

हर दल के राजनैतिक लोग मंदिर आते हैं. आखिर ये पोस्टर किसे बांटने और किसे काटने के लिए लगाया गया है. हालांकि, मंदिर के महंत की ओर से कहा गया है कि इस विषय में जांच कराई जाएगी. इसे वर्जित किया जाएगा. मंदिर भगवान का घर है. यहां सियासत नहीं होनी चाहिए.

आपको बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होने हैं. इस सीट पर पिछले 22 सालों से समाजवादी पार्टी का कब्जा है. साल 1991 में यहां बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद से यहां सपा ने सोलंकी परिवार से हाजी मुश्ताक सोलंकी को चुनाव मैदान में खड़ा किया था, जिसके बाद से इस सीट पर सपा की टिकट पर सोलंकी परिवार का ही परचम लहराता रहा है. हालांकि, इसबार बीजेपी यहां उपचुनाव में ताकत झोंककर अपना झंडा गाड़ना चाहती है. अब परिणाम क्या होता है. ये देखना दिलचस्प होगा.

Also Read: Mahoba News: यूपी के महोबा की कृषि मंडी में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.