UP Bypoll election: रामगोपाल यादव ने EC में दर्ज कराई शिकायत, सरकार की मंशा पर उठाया सवाल

UP Bypoll election: उत्तर प्रदेश में 10 सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भले ही अभी किसी तरह के चुनावी कार्यक्रम को जारी नहीं किया गया है। लेकिन पार्टियों में इसे लेकर आपस में रस्साकशी का दौर जारी है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उपचुनावों से पहले किये जा रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों में मनमानी का आरोप लगते हुए सरकार के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई।

चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे सपा नेता ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन क्षेत्रों और संबंधित जिलों में बड़े पैमाने पर धांधली करने के उद्देश्य से पुलिस से लेकर नागरिक प्रशासन में ऐसे वर्ग के अधिकारियों को हटा दिया है जिन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थक माना जाता है। रामगोपाल यादव ने कहा कि जब सरकार की यह मंशा हो तो सरकार की ओर से चुनाव में धांधली होना तय है। उन्होंने कहा कि हम इसी की शिकायत दर्ज करवाने यहां आए थे।

ये भी पढ़ें – 23 साल पुराने मामले में AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से राहत, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.