UP By Elections 2024 : बसपा ने इस सीट पर घोषित किया अपना प्रत्याशी
UP By Elections 2024 : यूपी विधानसभा की दस सीटों पर जल्द ही उप चुनाव होने हैं। बीजेपी, सपा, बसपा सहित सभी पार्टियों की नजरें उप चुनाव पर टिकी हैं। हर कोई एक-दूसरे को मात देने की फिराक में लगा हैं। हालांकि अभी उप चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा चुनाव आयोग कर देगा।
अभी भले ही तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई हैं। सपा के बाद अब बसपा ने भी आज अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट से उप चुनाव के लिए अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र को बसपा का प्रभारी बनाया है।
बसपा में प्रभारी ही उम्मीदवार होता है। अब बीएसपी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा उर्फ जितेंद्र को पार्टी का प्रभारी बनाया है। अमित वर्मा ही यहां से प्रत्याशी हैं।
अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होना है। इस सीट पर ज्यादातर बसपा और सपा का कब्जा रहा है। 2007 में बसपा के धर्मराज निषाद यहां से चुनाव जीते तो 2012 में सपा के शंखलाल मांझी ने बाजी मारी थी। वहीं 2017 में एक बार फिर बसपा ने अपनी सीट पर कब्जा जमा लिया और लालजी वर्मा चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे।
Also Read : बांग्लादेश के मुद्दे पर अखिलेश यादव बोले- देशवासियों की रक्षा करना हर देश का कर्तव्य