UP By Election: अखिलेश यादव से मिले संजय सिंह, उपचुनाव में समर्थन का किया ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म हो गई है। जहां एक ओर चुनाव आयोग ने यूपी समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव का ऐलान कर दिया है। तो वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश में जुट गया है।

इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान संजय सिंह ने उपचुनाव में सपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। संजय सिंह ने कहा जहां जरूरत पड़ेगी, वहां कंधे से कंधा मिलाकर सपा का साथ देंगे। हम सपा को उपचुनाव में जिताएंगे।

उपचुनाव के तारीखों में बदलाव होने पर संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा से संचालित है। यह मिल्कीपुर हार रहे हैं इसलिए वहां चुनाव नहीं कराए और अभी 9 सीटों पर भी इनकी स्थिति खराब है इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है।

इसके साथ ही सीएम योगी का नारा बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों से इतर बात कर रही है। 27000 स्कूल बंद हो रहे हैं और इनको बटेंगे तो कटेंगे सूझ रहा है। यह मूल मुद्दों पर बात नहीं करना चाहते हैं।

बता दें कि यूपी समेत तीन राज्यों में त्योहारों को देखते हुए तारीखों में देखते हुए 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Also Read: झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी, पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट की अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.